परीक्षा में सफलता कैसे प्राप्त करें!
How to get success in Examination
प्रकाशन तिथि : मई, 2007
यदि आप कोई प्रतियोगी परीक्षा दे रहे हैं अथवा चयन किए गए विषय में पर्याप्त सफलता नहीं मिल पा रही है, तो निम्नलिखित उपाय करना आपके लिए लाभदायक रहेगा:
1. शुभ मुहूर्त में पन्ने का लॉकेट एवं पुखराज की अँगूठी धारण करें| यदि कुंडली में क्रमश: बुध और गुरु शुभ भावेश हों|
2. प्रतिदिन ‘गणपति अथर्वशीर्ष’ एवं ‘सरस्वती चालीसा’ का पाठ करें|
3. जिस दिन पुष्य नक्षत्र हो, उस दिन किसी विद्वान् एवं देवी उपासक ब्राह्मण से अपनी जिह्वा पर ‘ऐं’ बीज मंत्र लिखवाएँ| बीज मंत्र मालकाग्नि के तेल से अनार की कलम से लिखा जाएगा|
4. पढ़ा हुआ याद नहीं रहता हो, तो गणेश रुद्राक्ष धारण करें एवं नित्य शिवजी को दुग्धमिश्रित जल चढ़ाएँ|
5. परिश्रम के अनुरूप परिणाम नहीं आ रहा है अथवा बार-बार प्रयास करने पर भी किसी परीक्षा में सफल नहीं हो पा रहे हैं, तो निम्नलिखित मानस-मंत्र की एक माला प्रतिदिन करें, निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी :
जेहि पर कृपा करहिं जनु जानी
कवि उर अजिर नचावहिं बानी
मोरि सुधारहिं सो सब भांति
जासु कृपा नहिं कृपा अघाती
6. पंचमेश का रत्न धारण करना परीक्षाओं में सफलतादायक होता है| प्रत्येक लग्न के लिए पंचमेश का रत्न निम्नलिखित है :
मेष लग्न/राशि के लिए माणिक्य; वृषभ, कुंभ लग्न/राशि के लिए पन्ना; मिथुन, मकर लग्न/राशि के लिए हीरा अथवा ओपल; कर्क, धनु लग्न/राशि के लिए मूँगा; सिंह, वृश्चिक लग्न/राशि के लिए पुखराज; कन्या, तुला लग्न/राशि के लिए नीलम एवं मीन लग्न एवं राशि के लिए मोती पंचमेश का रत्न होता है|
7. छहमुखी अथवा आठमुखी रुद्राक्ष धारण करें|
8. गणेश रुद्राख धारण करें|
9. प्रत्येक बुधवार को गणेशजी के मंदिर में जाएँ और मूँग के लड्डुओं का भोग लगाएँ|