Celebrities_ Horoscope |

नोवक जोकोविच ने रचा इतिहास

12-June ,2023 | Comment 0 | gotoastro team

नोवक जोकोविच ने रचा इतिहास

नोवक जोकोविच ने रचा इतिहास
23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने

नोवक जोकोविच के टेनिस कॅरिअर पर सन् 2011 से ही हम दृष्टि रखे हुए हैं। आज से लगभग 12 वर्ष पूर्व अगस्त, 2011 के अंक में पृष्ठ 12 पर जोकोविच की जन्मपत्रिका के आधार पर उनके महान् टेनिस खिलाड़ी होने की भविष्यवाणी की गई थी। आज टेनिस के महानतम् खिलाड़ियों में उनकी गणना होती है। 
23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले वे पहले पुरुष बने हैं। 11 जून, 2023 को जब उन्होंने फ्रेंच ओपन, 2023 के फाइनल मैच में केस्पर रूड  को हराया, तो उन्होंने टेनिस में इतिहास रच दिया। वे राफेल नडाल से आगे निकलकर 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने। महिला खिलाड़ियों में सेरेना विलियम्स ने भी अपने कॅरिअर में 23 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। उनसे अधिक मार्गरेट कोर्ट हैं, जिन्होंने 24 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। 
जोकोविच वर्तमान में शुक्र महादशा के प्रभाव में हैं। शुक्र महादशा में चन्द्रमा की अन्तर्दशा 28 फरवरी, 2024 तक रहेगी। इस अन्तर्दशा में अभी तक उन्होंने दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिए हैं। चन्द्रमा की अन्तर्दशा में गुरु की प्रत्यन्तर्दशा में 29 जनवरी, 2023 को उन्होंने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। अन्तर्दशानाथ चन्द्रमा यद्यपि अष्टमेश है, परन्तु कस्प में उसकी द्वितीय भावस्थ स्थिति उपलब्धिकारक है और टूर्नामेंट में विजय के लिए सहायक है। परीक्षा, चुनाव अथवा टूर्नामेंट के दौरान यदि द्वितीय, पंचम अथवा एकादश भाव में स्थित ग्रह की दशा या इनके स्वामियों की दशा हो, तो उसमें सफलता मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है। 
अन्तर्दशानाथ चन्द्रमा के अष्टमेश होने के फलस्वरूप ऑस्ट्रेलियन ओपन के आरम्भिक मैचों में वे चोटिल हो गए थे, परन्तु जैसे ही गुरु की प्रत्यन्तर्दशा आई, वैसे ही उनकी स्थिति बेहतर हुई और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले वर्ष कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण वे ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल नहीं सके थे, परन्तु इस वर्ष उन्होंने उसकी भरपाई कर दी। उनके नाम 10 टाइटल होना जहाँ एक ओर उनकी महानता को सिद्ध कर रहा है, वहीं यह भी दर्शा रहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया ओपन में कितने सशक्त हैं?
फरवरी, 2023 के ‘ज्योतिष सागर’ अंक में पृष्ठ संख्या 12 पर प्रकाशित ‘नोवाक जोकोविच 23 खिताबों के साथ बनेंगे सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी!’ नामक आलेख में लिखा था कि “निकट भविष्य में 28 मई से 11 जून, 2023 के बीच फ्रेंच ओपन तथा 03 जुलाई से 16 जुलाई, 2023 के मध्य विंबलडन टूर्नामेंट होंगे। इस दौरान जोकोविच शुक्र महादशा में चन्द्रमा की अन्तर्दशा में शनि की प्रत्यन्तर्दशा के प्रभाव में रहेंगे। जैसा कि पूर्व में कहा जा चुका है अन्तर्दशानाथ चन्द्रमा कस्पकुण्डली में द्वितीय भाव में स्थित होकर अपनी दशा में टूर्नामेंट में विजय का योग बना रहा है। प्रत्यन्तर्दशानाथ शनि द्वितीयेश-तृतीयेश होकर कस्प में एकादश भाव में स्थित है। ऐसी स्थिति में फ्रेंच ओपन एवं विंबलडन ओपन में उनका प्रदर्शन अच्छा रहना चाहिए और वे अपने कॅरिअर का 23वाँ ग्रैंडस्लैम जीतकर कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।”
इस प्रकार यह पूर्वाकलन सत्य सिद्ध हुआ और विंबलडन से भी जोकोविच को अच्छी उम्मीद दिखाई दे रही है। यहाँ भी उनका प्रदर्शन बेहतर रहना चाहिए। 

नोवक जोकोविच
जन्म दिनांक : 22 मई, 1987; जन्म समय : 23:25 बजे; जन्म स्थान : Belgrad (Serbia)

Recent Blogs

Trending Blogs

Related Blogs

Comments

Los Angeles

Ajay Dubey

Recent Comments