Fast and Festivals (व्रत-पर्व) |

Ashunushayana Vrat [अशून्य शयन व्रत]-2022

28-July ,2022 | Comment 0 | Desk

Ashunushayana Vrat [अशून्य शयन व्रत]-2022

(August 13, 2022)
Ashunushayana Vrat is a fast observed on the second day of Krishna Paksha for five consecutive months. This fast is observed on Shravan Krishna Dwitiya, Bhadrapada Krishna Dwitiya, Ashwin Krishna Dwitiya, Kartik Krishna Dwitiya and Margashirsha Krishna Dwitiya. Both men and women should observe this fast. By this fast, where the woman gets unbroken good fortune and she does not have to see the misery of widowhood, the man does not have to face the misery of a widower. One should observe fast during this fast and after retiring from bath in the morning, worship Lord Vishnu and Laxmi. He should remain silent and fast throughout the day. After bathing again in the evening, worship Lord Vishnu and Laxmi and make them sleep by giving them a bed. After that, after seeing the moon, offer Arghya to it. Recite the following mantra during Arghya:
गगनांगणसंदीप क्षीराब्धिमथनोद्भव।
भाभासितदिगाभोग रमानुज नमोऽस्तु ते।।
After that take food after bowing to Laxminarayan ji. After Shravan Krishna Dwitiya, this fast should also be observed on Krishna Paksha Dwitiya of Bhadrapada, Ashwin and Margashirsha. On the second day of the last fast, that is, Margashirsha Krishna Tritiya, a Brahmin should be fed food and the sweet fruits that are in that object should be donated to him. Citrus fruits like gooseberry, lemon etc. and female cognitive fruits like tamarind, orange etc. should not be donated.

अशून्यशयन व्रत पाँच लगातार मासों के कृष्णपक्ष की द्वितीया को किया जाने वाला व्रत है। यह व्रत श्रावण कृष्ण द्वितीया, भाद्रपद कृष्ण द्वितीया, आश्विन कृष्ण द्वितीया, कार्तिक कृष्ण द्वितीया तथा मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया को किया जाता है। यह व्रत स्त्री और पुरुष दोनों को ही करना चाहिए। इस व्रत से जहाँ स्त्री को अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और उसे वैधव्य दुःख देखना नहीं देखना पड़ता है, वहीं पुरुष को विधुर रूपी दुःख का सामना नहीं करना पड़ता है। इस व्रत में उपवास रखना चाहिए तथा प्रातःकाल स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान् विष्णु एवं लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए। उसे दिनभर मौन एवं निराहार रहना चाहिए। सायंकाल पुनः स्नान करके भगवान् विष्णु एवं लक्ष्मी का पूजन करें और उन्हें शैय्या देकर शयन कराएँ। तदुपरान्त चन्द्रमा के दर्शन करके उसे अर्घ्य दें। अर्घ्य के समय निम्नलिखित मंत्र पढ़ें :
गगनांगणसंदीप क्षीराब्धिमथनोद्भव।
भाभासितदिगाभोग रमानुज नमोऽस्तु ते।।
उसके पश्चात् लक्ष्मीनारायण जी को प्रणाम करके भोजन ग्रहण करें। श्रावण कृष्ण द्वितीया के उपरान्त भाद्रपद, आश्विन तथा मार्गशीर्ष की कृष्णपक्ष द्वितीया को भी यह व्रत करना चाहिए। अंतिम व्रत के दूसरे दिन अर्थात् मार्गशीर्ष कृष्ण तृतीया को ब्राह्मण को भोजन कराना चाहिए तथा उस ॠतु में होने वाले मीठे फल उसे दान में देने चाहिए। करौंदे, नीबू आदि खट्टे फल तथा इमली, नारंगी आदि स्त्री संज्ञक फल दान में नहीं देने चाहिए।

Recent Blogs

Trending Blogs

Related Blogs

Comments

Los Angeles

Ajay Dubey

Recent Comments