Bharat Rashtra Samithi (BRS): What do the stars of the new party say?
Telangana Chief Minister K. Chandrashekhar Rao has formed a party called Bharat Rashtra Samiti on the last Vijayadashami on October 5, 2022 at 13:19 in the auspicious time. Now Telangana Rashtriya Samiti (TRS) has become BRS. KCR has launched the National Party keeping in mind the 2024 Lok Sabha elections. They will challenge the 2024 Lok Sabha elections by forming a front with the support of opposition parties against the Bharatiya Janata Party. Let us see the condition of the stars of formation of Bharat Rashtra Samiti.
Date : October 05, 2022; Time : 13:19 hrs; Location : Hyderabad
BRS party has been formed in Sagittarius Ascendant and Vrischika Navamsh. From the point of view of Muhurta, Muhurta Lagna is the best.
Driven by Compassion
In Dwiswabhava Lagna, there is presence of Guru in the fourth house, which is considered to be the destroyer of many defects from the point of view of Muhurta. Jupiter is forming Hansa Yoga here, while their mutual vision relationship with Sun and Mercury forms Raja Yoga. A Raja Yoga is also being formed due to the conjunction relationship between Karmesh and Bhagyesh and the conjunction of Ekadesh Venus is also becoming as fruitful as Raja Yoga. The principle of astrology is that if any other planet forms a relationship with the Raja Yogakaraka planets, then that too becomes fruitful like Raja Yoga. Although Venus is debilitated, but its debilitation is getting disturbed. This is also a Raja Yogakarak. The presence of Rahu-Ketu in the fifth eleventh is considered favorable from the point of view of politics.
As far as Navamsa is concerned, there are also some good yoga visions. Ascendant Navansh Mars is situated in the eleventh house with the Navamesh Guru of the fifth house of public support. Due to Jupiter being the second Navamesh here, his presence in the eleventh house becomes even more favorable.
Raja Yogas are also being formed in the tenth class. The conjunction of Mars-Sun in the third house creates Parashari Raja Yoga. Similarly, the placement of the ascendant tenth lord Sun in the third mighty house is auspicious. Although the Sun is situated in its debilitated sign, but its debilitation is also happening. In this way, the position of BRS from the point of view of planetary position appears to be prima facie strong.
Now it would be appropriate to predict the performance of Bharat Rashtra Samiti on the basis of the conditions. At the time of formation, there was antardasha of Mercury in the Moon. Although Mahadashanath Moon is the eighth lord, but its emotional position is comparatively better. Its conjunction with Saturn is not considered to be naturally good, but Saturn emerges as a major factor in the politics of elections. Antardashanath Mercury being the seventh lord and Karmesh in his exalted sign is the king yoga in the tenth house. It shows that they will get the support of many parties, but Mercury is in the eighth house in the Nirayana house, which shows apprehension about the stability of this support. Those who are seen with them today, their support will remain till the general elections, there is a apprehension in this.
The Antardasha of Mercury in the Moon is till July, 2023. After that, the antardasha of Ketu will come in the moon. Naturally, although the antardasha of Ketu in the Moon is not considered auspicious, but here Ketu is situated in the eleventh house. So some better results can be expected from this. Coalition politics seems to be moving ahead and under the leadership of Chandrashekhar Rao, the BRS can get some remarkable successes in this phase, which even the experts of politics may not be expecting.
Now let us come to the analysis of the condition that will prevail during the general elections. The Antardasha of Ketu in the Moon is ending on February 19, 2024. After that the Antardasha of Venus in the Moon will start. In the birth chart, Venus is placed in the tenth house by forming a conjunction with the planets that make Raja Yoga, being the sixth-Ekadesh. From the theoretical point of view, having such condition at the time of election ensures success. From this it appears that the performance of BRS in the next general elections should be better. Wherever their sphere of influence is there, their performance there will be better than before.
During the general election in the antardasha of Venus in the Moon, there will be anti-Dashas of Venus and Sun. Both these conditions should be better fruitful.
It is clear from the above discussion that the planets and stars of BRS are proving to be better fruitful in view of the next general elections. No better opportunity could come for KCR. There is a need for better policy, coordination and coordination. The planets and stars are in his favor. The better strategies they make, the more likely they are to get returns. Therefore, taking BRS and their alliance lightly in national politics may prove to be a mistake for other parties. KCR is on the threshold of national politics, luck is on his side and now karma with better strategy awaits.
भारत राष्ट्र समिति (BRS) : क्या कहते हैं नए दल के सितारे?
तेलंगाना के मुख्यमन्त्री के. चन्द्रशेखर राव ने विगत विजयादशमी पर 5 अक्टूबर, 2022 को 13:19 बजे शुभ मुहूर्त में भारत राष्ट्र समिति नामक पार्टी का गठन किया है। अब तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) बीआरएस (BRS) बन गई है। केसीआर ने 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नेशनल पार्टी लाँच की है। वे भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध विपक्षी दलों के सहयोग से एक मोर्चा बनाते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में चुनौती पेश करेंगे। आइए देखते हैं भारत राष्ट्र समिति के गठन के सितारों का हाल।
दिनांक : 05 अक्टूबर, 2022; समय : 13:19 बजे; स्थान : हैदराबाद
धनु लग्न और वृश्चिक नवांश में बीआरएस पार्टी का गठन हुआ है। मुहूर्त की दृष्टि से मुहूर्त लग्न श्रेष्ठ है।
निरयण भाव चलित
द्विस्वभाव लग्न में केन्द्र भाव चतुर्थ में गुरु की उपस्थिति है, जो कि मुहूर्त की दृष्टि से अनेक दोषों को हरने वाली मानी जाती है। बृहस्पति यहाँ हंस योग का निर्माण कर रहे हैं, वहीं उनका सूर्य एवं बुध से परस्पर दृष्टि संबंध राजयोगों का निर्माण करते हैं। कर्मेश एवं भाग्येश के मध्य युति सम्बन्ध से भी एक राजयोग निर्मित हो रहा है और उसके साथ एकादशेश शुक्र की युति भी राजयोग के समान फलदायक बन रही है। ज्योतिष का सिद्धान्त है कि यदि राजयोगकारक ग्रहों के साथ कोई अन्य ग्रह सम्बन्ध बनाता है, तो वह भी राजयोग के समान फलदायक बन जाता है। शुक्र यद्यपि नीच राशिस्थ है, परन्तु उसका नीच भंग हो रहा है। यह भी एक राजयोगकारक है। राहु-केतु की पंचम-एकादश में उपस्थिति राजनीति की दृष्टि से अनुकूल मानी जाती है।
जहाँ तक नवांश का सम्बन्ध है, तो वहाँ भी कुछ अच्छे योग दृष्टव्य हैं। लग्न नवांशेश मंगल एकादश भाव में जनता के समर्थन के भाव पंचम के नवांशेश गुरु के साथ स्थित है। गुरु यहाँ द्वितीय नवांशेश होने के कारण उनकी एकादश भाव में उपस्थिति और भी अनुकूल बन जाती है।
दशमांश वर्ग में भी राजयोगों का निर्माण हो रहा है। तृतीय भाव में मंगल-सूर्य की युति पाराशरीय राजयोग का निर्माण करती है। इसी प्रकार लग्न दशमांशेश सूर्य का तृतीय पराक्रम भाव में स्थित होना शुभफलदायक है। यद्यपि सूर्य अपनी नीच राशि में स्थित है, परन्तु उसका नीच भंग भी हो रहा है। इस प्रकार ग्रह स्थिति की दृष्टि से बीआरएस की स्थिति प्रथम दृष्टया सुदृढ़ दिखाई देती है।
अब दशाओं के आधार पर भारत राष्ट्र समिति के प्रदर्शन का पूर्वाकलन करना उचित रहेगा। गठन के समय चन्द्रमा में बुध की अन्तर्दशा रही है। महादशानाथ चन्द्रमा यद्यपि अष्टमेश है, परन्तु उसकी भावगत स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर है। शनि के साथ उसका युति सम्बन्ध नैसर्गिक रूप से अच्छा नहीं माना जाता, परन्तु चुनाव की राजनीति में शनि प्रमुख कारकग्रह के रूप में उभरकर आता है। अन्तर्दशानाथ बुध सप्तमेश एवं कर्मेश होकर अपनी उच्चराशि में दशम भाव में राजयोगकारक है। यह दर्शाता है कि इन्हें कई दलों का समर्थन प्राप्त होगा, परन्तु निरयण भाव चलित में बुध की अष्टम भावस्थ स्थिति है, जो कि इस समर्थन के स्थायित्व के सम्बन्ध में आशंका दर्शाती है। आज उनके साथ जो दिखाई दे रहे हैं, उनका समर्थन आमचुनावों तक बना रहेगा, इसमें आशंका प्रतीत हो रही है।
चन्द्रमा में बुध की अन्तर्दशा जुलाई, 2023 तक है। उसके उपरान्त चन्द्रमा में केतु की अन्तर्दशा आएगी। नैसर्गिक रूप से चन्द्रमा में केतु की अन्तर्दशा यद्यपि शुभ नहीं मानी जाती, परन्तु यहाँ केतु एकादश भाव में स्थित है। इसलिए इससे कुछ बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा सकती है। गठबंधन की राजनीति आगे बढती हुई प्रतीत होगी और चन्द्रशेखर राव के नेतृत्व में बीआरएस को इस दौर में कुछ उल्लेखनीय सफलताएँ मिल सकती हैं, जो राजनीति के विशेषज्ञ भी उम्मीद नहीं कर रहे होंगे।
अब आते हैं आम चुनावों के समय जो दशा रहेगी, उसके विश्लेषण पर। चन्द्रमा में केतु की अन्तर्दशा 19 फरवरी, 2024 को समाप्त हो रही है। उसके बाद चन्द्रमा में शुक्र की अन्तर्दशा का आरम्भ होगा। जन्मपत्रिका में शुक्र षष्ठेश-एकादशेश होकर राजयोग निर्माता ग्रहों के साथ युति बनाकर दशम भाव में स्थित है। सैद्धान्तिक दृष्टि से चुनाव के समय इस प्रकार की दशा का होना सफलता को सुनिश्चित करता है। इससे यह अवश्य प्रतीत हो रहा है कि अगले आम चुनावों में बीआरएस का प्रदर्शन बेहतर रहना चाहिए। जहाँ-जहाँ इनका प्रभावक्षेत्र है, वहाँ-वहाँ इनका प्रदर्शन पूर्व की तुलना में बेहतर रहेगा।
चन्द्रमा में शुक्र की अन्तर्दशा में आम चुनाव के दौरान शुक्र एवं सूर्य की प्रत्यन्तर्दशाएँ रहेंगी। ये दोनों ही प्रत्यन्तर्दशाएँ बेहतर फलप्रद रहनी चाहिए।
उपर्युक्त विवेचन से स्पष्ट है कि बीआरएस के ग्रह-सितारे अगले आम चुनावों की दृष्टि से बेहतर फलप्रद सिद्ध हो रहे हैं। केसीआर के लिए इससे अच्छा और अवसर नहीं आ सकता। आवश्यकता बेहतर नीति, सामंजस्य एवं तालमेल की है। ग्रह-िसतारे उनके पक्ष में हैं। वे जितना अधिक बेहतर रणनीति बनाएँगे, उससे अधिक उन्हें प्रतिफल की प्राप्ति की सम्भावना है। इसलिए राष्ट्रीय राजनीति में बीआरएस और उनके गठबंधन को हल्के में लेना अन्य दलों के लिए भूल सािबत हो सकता है। केसीआर राष्ट्रीय राजनीति की दहलीज पर हैं, भाग्य उनका साथ दे रहा है और अब बेहतर रणनीति के साथ कर्म का इंतजार है।