(August 04, 2022)
Goswami Tulsidasji was born in the year 1554 in Varanasi (or Banda) on Shravan Shukla Saptami. His father's name was Atmaram Dubey and mother's name was Hulsi. His wife's name was Ratnavali. He was a worshiper of Saguna Bhakti and was a devotee of Lord Rama. Ramcharitmanas, Geetavali, Kavitavali, Vinaya Patrika etc. are the major texts composed by him. Ramcharitmanas was composed in 1574 AD to 1577 AD.
गोस्वामी तुलसीदासजी का जन्म संवत् 1554 में श्रावण शुक्ल सप्तमी को वाराणसी (अथवा बाँदा) में हुआ था। इनके पिता का नाम आत्माराम दुबे तथा माता का नाम हुलसी था। इनकी पत्नी का नाम रत्नावली था। रत्नावली के कटाक्ष पर ही इन्होंने संन्यास लिया। वे सगुण भक्ति के उपासक थे और रामभक्त थे। रामचरितमानस, गीतावली, कवितावली, विनयपत्रिका आदि इनके द्वारा रचित प्रमुख ग्रन्थ हैं। रामचरितमानस की रचना 1574 ई. से 1577 ई. में की गई थी।