Govats Dwadashi
(21 October, 2022)
The Dwadashi of Krishna Paksha of Kartik month is known as Gauvatsa Dwadashi. Cow and calf are worshiped on this day. Women should fast on this day and take one meal at a time. One should not eat cow's milk or its products and food cooked in oil. In the evening, when the cows come back after grazing, they should worship the calf with scent, flowers, akshat, lamps etc. and the elders of urad should be offered. After this the following prayer should be offered to the cow mother:
सर्वदेवमये देवि सर्वदेवैरलंकृते।
मातर्ममाभिलषितं सफलं कुरु नन्दिनि।।
गोवत्स द्वादशी
(21 अक्टूबर, 2022)
कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की द्वादशी गौवत्स द्वादशी के नाम से जानी जाती है। इस दिन गाय-बछड़े की पूजा की जाती है। महिलाओं को इस दिन व्रत करना चाहिए तथा एक समय भोजन करना चाहिए। भोजन में गाय के दूध या उससे बने हुए पदार्थ तथा तेल में पके हुए पदार्थ नहीं खाने चाहिए। सायंकाल जब गाय चरकर वापस आएँ, तो बछड़े सहित गन्ध, पुष्प, अक्षत, दीप आदि से पूजन करना चाहिए और उड़द के बड़ों का भोग लगाना चाहिए। इसके पश्चात् गौ माता को प्रणाम करके निम्नलिखित प्रार्थना करनी चाहिए :
सर्वदेवमये देवि सर्वदेवैरलंकृते।
मातर्ममाभिलषितं सफलं कुरु नन्दिनि।।