Falit Astrology |

Guru bestows fame and prosperity

25-April ,2023 | Comment 0 | gotoastro team

Guru bestows fame and prosperity

यश एवं समृद्धि प्रदान करता है गुरु

जन्मकुण्डली में गुरु की शुभ एवं बली स्थिति जातक को अपने क्षेत्र में यश एवं समृद्धि प्रदान करती है। जातक किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो, यदि उसकी कुण्डली में गुरु स्वराशि या उच्चराशि का स्थित है, तो वह उस क्षेत्र का जाना-पहचाना व्यक्ति होता है अर्थात् उसे यश एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होती है। आइए, विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित एवं प्रतिष्ठा प्राप्त व्यक्तियों की कुण्डली में गुरु की स्थिति देखते हैं।
अवतार एवं पुराण पुरुष : भगवान् विष्णु के अवतारों की कुण्डलियों में गुरु की स्थिति सामान्यतः उच्चराशि में ही रही है। भगवान् श्रीराम की कुण्डली में गुरु लग्न में उच्चराशि का स्थित है, वहीं श्रीकृष्ण की कुण्डली में गुरु की स्थिति तृतीय भाव में अपनी उच्चराशि में ही है। आवेशावतार भगवान् परशुराम की कुण्डली में गुरु दशम भाव में अपनी उच्चराशि में ही है। भरत जी, लक्ष्मण जी एवं शत्रुघ्न जी की कुण्डली में भी गुरु की स्थिति उच्चराशि में ही है। भरत जी की कुण्डली में गुरु पंचम भाव में तथा लक्ष्मण जी एवं शत्रुघ्न जी की कुण्डली में द्वादश भाव में गुरु की स्थिति है। भगवान् गणेश की कुण्डली में गुरु भाग्य भाव में उच्चराशि में स्थित है। हनूमान् जी कुण्डली में गुरु सप्तम भाव में उच्चराशि का है। राजा हरिश्चन्द्र की कुण्डली में गुरु लग्न में उच्चराशि का है, वहीं लंकापति रावण की कुण्डली में गुरु दशम भाव में अपनी उच्चराशि में है। आद्य शंकराचार्य की कुण्डली में गुरु लग्न में अपनी उच्चराशि में है। 
राष्ट्राध्यक्ष अथवा प्रधानमन्त्री : सामान्यतः यह देखा गया है कि जिन राष्ट्राध्यक्षों एवं प्रधानमन्त्रियों की कुण्डली में गुरु स्वराशि या उच्चराशि का है, तो उन्हें अपार जनसमर्थन मिलता है और वे यशस्वी होते हैं। इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है। अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की कुण्डली में गुरु द्वितीयेश एवं एकादशेश होकर द्वितीय भाव में स्थित है। भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की कुण्डली में भी गुरु धनु राशि में द्वितीय भाव में द्वितीयेश एवं पंचमेश होकर स्थित है। पूर्व प्रधानमन्त्री मोरारजी देसाई की कुण्डली में द्वितीय भाव में अपनी उच्चराशि में गुरु सप्तमेश एवं दशमेश होकर स्थित है। भारत के ही पूर्व प्रधानमन्त्री वी.पी. सिंह की कुण्डली में गुरु उच्चराशि का होकर लग्न में स्थित है। उनकी कुण्डली में गुरु षष्ठेश एवं भाग्येश है। भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री पं. जवाहरलाल नेहरू की कुण्डली में भाग्येश और षष्ठेश होकर गुरु षष्ठ भाव में धनु राशि में स्थित है। इसी प्रकार भारत के पूर्व उपप्रधानमन्त्री लालकृष्ण आडवाणी की कुण्डली में गुरु पंचम भाव में मीन राशि में है। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमन्त्री डेविड कॅमरून की कुण्डली में गुरु चतुर्थेश और सप्तमेश होकर एकादश भाव में उच्च का स्थित है। ब्रिटेन के पूर्व राजा जॉर्ज षष्ठ की कुण्डली में गुरु तृतीयेश और षष्ठेश होकर कर्म भाव में अपनी उच्चराशि में स्थित है, वहीं जॉर्ज पंचम की कुण्डली में गुरु लग्नेश एवं चतुर्थेश होकर लग्न में स्थित है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हेराल्ड विल्सन की कुण्डली में गुरु सप्तमेश एवं दशमेश होकर दशम भाव में स्थित है। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमन्त्री ऑर्थर जेम्स बाल्फाेरकी कुण्डली में गुरु चतुर्थेश एवं सप्तमेश होकर एकादश भाव में अपनी उच्चराशि में स्थित था। ब्रिटेन की ही पूर्व प्रधानमन्त्री मार्ग्रेट थेचर की कुण्डली में गुरु तृतीयेश और षष्ठेश होकर तृतीय भाव में स्थित है।
प्रमुख राजनेता : राजनेताओं की कुण्डली में गुरु जहाँ एक ओर पद प्राप्त करवाता है, वहीं उसे प्रसिद्ध एवं यशस्वी भी बनाता है। ऐसे राजनेताओं के समर्थन में लाखों-करोड़ों लोग खड़े रहते हैं। ऐसे लोकप्रिय नेताओं के कतिपय उदाहरण यहाँ प्रस्तुत हैं :
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की कुण्डली में गुरु षष्ठेश एवं भाग्येश होकर भाग्य भाव में मीन राशि में स्थित है। आन्ध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री चन्द्रबाबू नायडु की कुण्डली में गुरु भाग्येश एवं द्वादशेश होकर द्वादश भाव में ही स्थित है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमन्त्री एवं केन्द्रीय मन्त्री फारुख अब्दुला की कुण्डली में गुरु लग्नेश एवं चतुर्थेश होकर लग्न में ही स्थित है। मोतीलाल नेहरू की कुण्डली में गुरु चतुर्थ भाव में अपनी उच्चराशि में स्थित है, उनकी कुण्डली में गुरु भाग्येश एवं द्वादशेश था। पूर्व केन्द्रीय मन्त्री कृष्ण चन्द्र पंत की कुण्डली में गुरु चतुर्थेश एवं सप्तमेश होकर एकादश भाव में अपनी उच्चराशि में स्थित है। पूर्व केन्द्रीय मन्त्री शंकरराव चह्वाण की कुण्डली में गुरु सप्तमेश एवं दशमेश होकर द्वितीय भाव में स्थित है। जर्मनी के पूर्व चांसलर एवं अधिनायक हिटलर की कुण्डली में गुरु तृतीयेश एवं षष्ठेश होकर तृतीय भाव में स्थित है। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमन्त्री जयललिता की कुण्डली में गुरु सप्तमेश एवं दशमेश होकर सप्तम भाव में स्थित है। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गाँधी वाड्रा की कुण्डली में गुरु अष्टमेश एवं एकादशेश होकर अष्टम भाव में धनु राशि में स्थित है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री, वाइस चांसलर और लोकप्रिय हिन्दू नेता श्यामाप्रसाद मुखर्जी की कुण्डली में गुरु भाग्येश एवं द्वादशेश होकर नवम भाव में धनु राशि में स्थित है। कांग्रेस के दिग्गज नेता यशवंत राव चह्वाण की कुण्डली में गुरु पंचमेश एवं अष्टमेश होकर पंचम भाव में धनु राशि में स्थित था। उदारवादी स्वतंत्रता सेनानी सुरेन्द्रनाथ बनर्जी की कुण्डली में गुरु तृतीयेश एवं द्वादशेश होकर सप्तम भाव में अपनी उच्चराशि में स्थित है। 
प्रमुख लेखक, विचारक एवं चिंतक : गुरु ने लेखक, विचारक, दार्शनिक एवं चिंतकों को भी अपार लोकप्रियता प्रदान की है। गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की कुण्डली में गुरु लग्नेश एवं कर्मेश होकर पंचम भाव में अपनी उच्चराशि में स्थित है। प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं दार्शनिक महर्षि अरविन्द की कुण्डली में गुरु षष्ठेश एवं भाग्येश होकर लग्न में अपनी उच्चराशि में स्थित है। अंग्रेजी साहित्य के सर्वाधिक यशस्वी लेखक शेक्सपीयर की कुण्डली में गुरु की उपर्युक्त स्थिति ही है। ‘दि प्रिंस’ जैसी पुस्तक के लेखक निकोलो मेकियावली की कुण्डली में गुरु तृतीयेश एवं द्वादशेश होकर सप्तम भाव में अपनी उच्चराशि में स्थित है। अंग्रेजी साहित्य के अन्य प्रसिद्ध लेखक जॉर्ज बर्नार्ड शॉ की कुण्डली में गुरु सप्तमेश एवं दशमेश होकर दशम भाव में मीन राशि में स्थित है। 
फिल्म जगत् : फिल्म जगत् के लोगों को भी लोकप्रिय बनाने में गुरु की महती भूमिका रही है। अमिताभ बच्चन की कुण्डली में गुरु द्वितीयेश एवं एकादशेश होकर षष्ठ भाव में अपनी उच्चराशि में स्थित है। आमिर खान की कुण्डली में गुरु लग्नेश एवं दशमेश होकर पंचम भाव में अपनी उच्चराशि में स्थित है। प्रसिद्ध अभिनेत्री राखी की कुण्डली में गुरु भाग्येश एवं द्वादशेश होकर चतुर्थ भाव में अपनी उच्चराशि में स्थित है। प्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा की कुण्डली में गुरु की स्थिति अष्टम भाव में अपनी उच्चराशि में है। अपने समय के सुपरस्टार शम्मी कपूर की कुण्डली में गुरु की स्थिति द्वितीय भाव में उच्चराशि की है। अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हास्य अभिनेता चार्ली चेपलिन की कुण्डली में गुरु की स्थिति धनु राशि में तृतीय भाव में थी। भारत के प्रमुख अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक गुरुदत्त की कुण्डली में गुरु की स्थिति धनु राशि में चतुर्थ भाव में है। बॉलीवुड की अभिनेत्री हेमामलिनी जो कि ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से विख्यात हैं, की कुण्डली में गुरु की स्थिति धनु राशि में षष्ठ भाव में है। अपने समय की प्रमुख अभिनेत्री माला सिन्हा की कुण्डली में गुरु धनु राशि में ही स्थित है, परन्तु वह पंचम भाव में है। मनोजकुमार की कुण्डली में भी गुरु की स्थिति धनु राशि में ही है और वह लग्न में स्थित है। प्रमुख अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक राजकपूर की कुण्डली में गुरु षष्ठेश एवं भाग्येश होकर षष्ठ भाव में धनु राशि में है। ‘डायलॉग किंग’ के नाम से मशहूर राजकुमार की कुण्डली में गुरु की स्थिति अष्टम भाव में धनु राशि में है। अपने समय में अभिनय का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री शबाना आजमी की कुण्डली में गुरु दशम भाव में धनु राशि में था। 

Recent Blogs

Trending Blogs

Related Blogs

Comments

Los Angeles

Ajay Dubey

Recent Comments