Fast and Festivals (व्रत-पर्व) |

Know the dates of Shraddh, there is no Shraddh on 17th

29-August ,2022 | Comment 0 | gotoastro

Know the dates of Shraddh, there is no Shraddh on 17th

Know the dates of Shradh, there is no Shradh on 17th



This month, from 10 September to 25 September 2022, there will be Shraddha Paksha. Shradh Paksha takes place from Pratipada of Ashwin Krishna Paksha to Ashwin Amavasya. On Bhadrapada Shukla Purnima, it is also included in the Mahalaya festival due to the full moon and Paushtapadi being Shradh. This year Shradh from Poornima to Saptami will be one day before sunrise Vyapini Tithi. As it is known that Parvan Shradh is performed on Aparna Vyapini death anniversary. Therefore, on September 10, there will be Shradh for Poornima and Pratipada, on September 11, for Dwitiya, on September 12, for Tritiya, on September 13 for Chaturthi, on September 14 for Panchami, on September 15 for Shashti and on September 16 for Saptami. On September 17, there will be a holiday of Shradh, that is, there will be no Shradh on this day. On 18 September, Ashtami, 19 on Navami, 20 on Dashami, 21 on Ekadashi, 22 on Dwadashi, 23 on Trayodashi, 24 on Chaturdashi and on 25 September, Amavasya and Sarva Pitri Shradh will be held.

इस माह 10 सितम्बर से 25 सितम्बर, 2022 तक श्राद्धपक्ष रहेगा। श्राद्धपक्ष आश्विन कृष्णपक्ष की प्रतिपदा से आश्विन अमावस्या तक होता है। भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा पर पूर्णिमा एवं पौष्ठपदी का श्राद्ध होने से इसे भी महालय पर्व में सम्मिलित किया जाता है। इस वर्ष पूर्णिमा से सप्तमी तक के श्राद्ध सूर्योदय व्यापिनी तिथि से एक दिन पूर्व रहेंगे। जैसा कि विदित है पार्वण श्राद्ध अपराह्ण व्यापिनी पुण्यतिथि पर सम्पन्न किए जाते हैं। इसलिए 10 सितम्बर को पूर्णिमा एवं प्रतिपदा का श्राद्ध, 11 सितम्बर को द्वितीया का श्राद्ध, 12 सितम्बर को तृतीया का, 13 सितम्बर को चतुर्थी का, 14 सितम्बर को पंचमी का, 15 सितम्बर को षष्ठी का और 16 सितम्बर को सप्तमी का श्राद्ध होगा। 17 सितम्बर को श्राद्धावकाश रहेगा अर्थात् इस दिन श्राद्ध नहीं होगा। 18 सितम्बर को अष्टमी का, 19 को नवमी का, 20 को दशमी का, 21 को एकादशी का, 22 को द्वादशी का, 23 को त्रयोदशी का, 24 को चतुर्दशी का तथा 25 सितम्बर को अमावस्या एवं सर्वपितृ श्राद्ध होगा। 

Shradh Calendar-2022 (श्राद्ध कलेण्डर-2022)
दिनांक एवं वार श्राद्ध दिनांक एवं वार श्राद्ध
10 सितम्बर (शनिवार) पूर्णिमा एवं प्रतिपदा का श्राद्ध 11 सितम्बर (रविवार) द्वितीया का श्राद्ध
12 सितम्बर (सोमवार) तृतीया का श्राद्ध 13 सितम्बर (मंगलवार) चतुर्थी का श्राद्ध
14 सितम्बर (बुधवार) पंचमी का श्राद्ध, भरणी का श्राद्ध 15 सितम्बर (गुरुवार) षष्ठी का श्राद्ध, कृत्तिका का श्राद्ध
16 सितम्बर (शुक्रवार) सप्तमी का श्राद्ध 17 सितम्बर (शनिवार) श्राद्धावकाश
18 सितम्बर (रविवार) अष्टमी का श्राद्ध 19 सितम्बर (सोमवार) नवमी का श्राद्ध, सौभाग्यवती स्त्रियों का श्राद्ध
20 सितम्बर (मंगलवार) दशमी का श्राद्ध 21 सितम्बर (बुधवार) एकादशी का श्राद्ध
22 सितम्बर (गुरुवार) द्वादशी का श्राद्ध, संन्यासियों का श्राद्ध 23 सितम्बर (शुक्रवार) त्रयोदशी का श्राद्ध, मघा का श्राद्ध
24 सितम्बर (शनिवार) चतुर्दशी का श्राद्ध, विष-शस्त्रादि से मृतकों का श्राद्ध 25 सितम्बर (रविवार) अमावस्या का श्राद्ध, सर्वपितृ श्राद्ध

Recent Blogs

Trending Blogs

Related Blogs

Comments

Los Angeles

Ajay Dubey

Recent Comments