Roop Chaturdashi
(October 23, 2022)
Kartik Krishna Paksha is known as Chaturdashi, Roop Chaturdashi and Naraka Chaturdashi. On this day, lamp should be donated for Yamraj in the evening, which will be on 23rd October and next day on 24th October in Arunodaya Kaal, before sunrise one should bathe with oil and put on new clothes. After that Yama-tarpan and lamp should be donated.
रूप चतुर्दशी
(23 अक्टूबर, 2022)
कार्तिक कृष्णपक्ष को चतुर्दशी रूप चतुर्दशी एवं नरक चतुर्दशी के नाम से जानी जाती है। इस दिन सायंकाल में यमराज के निमित्त दीपदान करना चाहिए, जो कि 23 अक्टूबर को होगा तथा अगले दिन 24 अक्टूबर को अरुणोदय काल में सूर्योदय से पूर्व शरीर में तेल लगाकर उबटन से स्नान करना चाहिए और नए वस्त्र धारण करने चाहिए। तदुपरान्त यम-तर्पण एवं दीपदान करना चाहिए।