Select gems from Lal Kitab
For the welfare of human beings from the mysterious universe, sages and sages have propounded many occult principles through subtle knowledge. In chronological order, some of these were composed, some continued in oral practice and many of them disappeared. 'Arun Samhita' i.e. 'Lal Kitab' is one such work in this sequence, which is full of tricks and remedies. There are many legends about Lal Kitab. The original work of Sanskrit somehow reached a place called Aab in Arabia, where it was translated into Arabic and Persian. It was translated into Urdu in this century. Ram knows what is the truth, but it is true that the tricks mentioned in Lal Kitab are miraculously effective to increase luck and protect from evil. There is also a description of getting good fortune by gems, but it is half-complete. There is a need to understand this knowledge, to explore it in more detail, to apply it accordingly so that maximum human welfare can be done.
Like astrology, Lagna Kundali is also prepared in Lal Kitab. The horoscope used is actually the traditional horoscope. Let the planets remain in their place in the horoscope, remove the signs in which they are. Now considering the Ascendant as 1 (Aries) sign, write 2 (Taurus), 3 (Gemini) etc. twelve signs till 12 (Pisces) in the second, third etc. This Kundali is the basis of Lal Kitab.
Readers should note, whatever the zodiac sign is in the ascendant, Aries always remains in the horoscope of Lal Kitab. Similarly, there are twelve zodiac signs in the second, Taurus in the second, Gemini in the third and Pisces respectively. These are called 'Pucca signs' of these houses. The planets which are 100% powerful are called exalted planets and the planets which are weak are called debilitated. Their places in the Kundali are also fixed, such as:
Clear planets prove to be completely helpful in providing auspiciousness. Like the rules of astrology, each planet has its own special vision. Sun, Moon, Jupiter and Mercury aspect the seventh house from themselves. Jupiter, Rahu and Ketu aspect the fifth, seventh and ninth house from themselves. Mars sees the fourth, seventh and eighth house and Saturn aspect the third, seventh and tenth house from itself. Every planet definitely sees the seventh house.
This introduction to the selection of gems from Lal Kitab cannot be said to be complete, however, this role can prove to be the key to understanding the subject and putting it into practice. If a planet is strong in a horoscope, say in the language of Lal Kitab that if it is situated in its pucca houses, then gems related to them can be worn. The book always emphasizes on wearing gems of exalted i.e. cent percent powerful planets. It is very easy to find such a yoga in a horoscope, but if there is a lack of powerful planets or planets in the horoscope, then efforts should be made to strengthen the dormant planet and the dormant house. The simpler this method is, the more effective it will prove to be. A real example of a person born in Roorkee named Bharat Aggarwal will make it more clear to you to choose a gemstone.
Date of Birth : 22 September 1967; Birth Time : 15:00 PM; Place of Birth : Roorkee (U.K.)
Moon is the most powerful planet in the horoscope. Here Moon's gem or Uparatna can be worn, but along with this, if the dormant house and the dormant planet are strengthened, then the results will be better. The most fortunate planets in the horoscope signify high luck. Accordingly, the best planets for luck, gems and gems etc. can be selected with the help of the following four things:
1. In the zodiac in which the planet is exalted and according to the horoscope of Lal Kitab, it is also situated in the same house i.e. zodiac, then the gem related to it is 'Bhagya Ratna'.
2. If a planet is situated in its permanent house and any of its friendly planets are with or aspecting it, then the gemstone related to that planet is 'Bhagya Ratna'.
3. Out of the nine planets, whichever planet is situated in the best house, the gem related to that planet is 'Bhagya Ratna'.
4. Planets placed in the kendra i.e. 1st, 4th, 7th and 10th house of the horoscope also indicate lucky gems.
If the above house is empty, then the ninth, ninth is empty, then the third, third is empty, then the eleventh and if it is empty, then the sixth, sixth house is also empty, then the planet sitting in the twelfth house is called 'Luck Graha'. The gemstone related to this planet is also called 'Bhagya Ratna'.
When there is no aspect of any planet on any house, that is, that house is not seen by any planet, then it is called 'Supta Bhava'. For example, the first and seventh are such dormant houses. No planet is seeing these two houses. For this, if remedies are done for the planets that make these houses conscious, then the houses will become conscious and the person will start getting the expected benefits in the matter related to these houses. These can be seen from the 'Planets doing dormant house consciousness' table number 1.
India is badly plagued by its physical and domestic life. Note the reader, their first house is dormant, which signifies body and health. The seventh house is also dormant. It is the factor of wife, family life etc. It is clear from table no. 1 that Mars needs to be strong to strengthen the first house and Venus needs to be strong to make the seventh house strong. Coral and diamond related to these planets will prove helpful in both the problems.
Table No. 1 [Dormant Conscious Planets]
Dormant House | 1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12 |
Which planet will do Chaitanya? | Mars | Moon | Mercury | Moon | Sun | Rahu | Venus | Moon | Saturn | Saturn | Jupiter | Ketu |
When a planet does not see any other planet, it is called a 'Supta Graha'. Here Venus and Mars are such planets, which are not seeing any planet, so their installed gems will prove to be lucky. Readers see here a strange coincidence that only one gem has come out to energize the sleeping house and the dormant planet.
When the dormant planets will awaken, that is, in which year of age they will give results, its details are also found in Lal Kitab. If the gems of the planet discovered at that age are used, then the remedies prove to be useful in different areas of life. Fortunately for India, coral and diamond gems come out of this. For gems, this coincidence has benefited them. For the benefit of the readers, I am also giving the age of the gemstone and wearing it in the form of table number 2:
Table No. 2 [Planets Age and Purpose]
Dormant Planet | Purpose of the Planet | Age | Dormant Planet | Purpose of the Planet | Age |
Sun | For Political Purposes | 22 years later | Moon | Educational | 24 years later |
Mars | Feminine | 28 years later | Mercury | Business and Marriage | 34 years later |
Jupiter | Business Related | 16 years later | Venus | Lucky after Marriage | 25 years later |
Saturn | Terrestrial | 36 years later | Rahu | In-Laws | 42 years later |
Ketu | Progeny | 48 years later |
लाल किताब से करें रत्न चयन
रहस्यमयी ब्रह्माण्ड से मानव कल्याण के लिए ॠषि एवं महषिर्यों ने सूक्ष्मज्ञान के द्वारा अनेक गुह्य सिद्धान्त प्रतिपादित किए हैं। काल क्रमानुसार इनमें से कुछ कृतिबद्ध, तो कुछ मौखिक ही चलन में चलते रहे और उनमें से अनेक लोप होते चले गए। ‘अरुण संहिता’ अर्थात् ‘लाल किताब’ इसी क्रम में एक ऐसी कृति है, जो टोटकों तथा उपायों से भरी हुई है। लाल किताब के विषय में अनेक किंवदंतियाँ प्रचलित हैं। संस्कृत की मूल कृति किसी प्रकार अरब के आब नामक स्थान पर पहुँच गयी, वहाँ इसका अरबी तथा फारसी में अनुवाद हुआ। इस सदी में इसका उर्दू में अनुवाद हुआ। सत्य क्या है, यह तो राम जाने, परन्तु यह सत्य है कि लाल किताब में वर्णित टोटके भाग्य को बढ़ाने और अनिष्ट से रक्षा करने के लिए चमत्कारी ढंग से प्रभावशाली हैं। रत्नों द्वारा सौभाग्य प्राप्त करने का भी इसमें वर्णन मिलता है, परन्तु वह आधा-अधूरा है। आवश्यकता है इस ज्ञान को समझने की, उसमें अधिक विस्तृत खोज करने की, तदनुसार व्यवहार में लाने की ताकि अधिकाधिक रूप से मानव कल्याण हो सके।
ज्योतिष शास्त्र की तरह लाल किताब में भी लग्न कुण्डली बनायी जाती है। प्रयुक्त कुण्डली वस्तुत: पारम्परिक जन्मकुण्डली ही है। जन्मकुण्डली में ग्रहों को यथास्थान रहने दें, जिन राशियों में वह हैं, उन्हें हटा दें। अब लग्न को 1 (मेष) राशि मानते हुए दूसरे, तीसरे आदि बारह भावों में क्रमश: 2 (वृषभ), 3 (मिथुन) आदि बारह राशि 12 (मीन) तक लिख दें। यह कुण्डली लाल किताब का आधार है।
पाठक ध्यान दें, लग्न में चाहे जो भी राशि हो लाल किताब की कुण्डली में सदैव मेष राशि ही रहती है। इसी प्रकार क्रमश: दूसरे में वृषभ, तीसरे में मिथुन आदि मीन तक बारह राशियाँ रहती हैं। यह इन घरों की ‘पक्की राशियाँ’ कहलाती हैं। जो ग्रह शत-प्रतिशत शक्तिशाली होते हैं, वह उच्च के ग्रह कहे जाते हैं तथा जो ग्रह निर्बल होते हैं, वह नीच के कहे जाते हैं। कुण्डली में इनके स्थान भी सुनिश्चित हैं, यथा :
स्पष्ट ग्रह शुभता प्रदान करने में पूर्ण रूप से सहयोगी सिद्ध होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के नियमों की तरह प्रत्येक ग्रह की अपनी दृष्टि विशेष होती है। सूर्य, चन्द्रमा, गुरु तथा बुध अपने से सातवें भाव को देखते हैं। गुरु, राहु और केतु अपने से पाँचवें, सातवें तथा नवें भाव को देखते हैं। मंगल चौथे, सातवें तथा आठवें भाव को और शनि अपने से तीसरे, सातवें तथा दसवें भाव को देखता है। प्रत्येक ग्रह सातवें भाव को अवश्य देखता है।
लाल किताब से रत्न-चयन करने के लिए यह परिचय पूर्ण नहीं कहा जा सकता, तथापि यह भूमिका विषय को समझने और व्यवहार में लाने की कुंजी अवश्य सिद्ध हो सकती है। किसी कुण्डली में ग्रह यदि बलवान् है, लाल किताब की भाषा में कहें कि यदि वह अपने पक्के घरों में स्थित है, तो उनसे संबंधित रत्न धारण किया जा सकता है। किताब सदैव उच्च अर्थात् शत-प्रतिशत शक्तिशाली ग्रहों के रत्न धारण करने पर बल देती है। ऐसे योग कुण्डली में खोजना बहुत ही सरल है, परन्तु यदि कुण्डली में शक्तिशाली ग्रह अथवा ग्रहों का अभाव हो, तो सुप्त ग्रह तथा सुप्त भाव को बलवान् करने का प्रयास करना चाहिए। यह विधि जितनी सरल है, उतनी ही अधिक प्रभावशाली भी सिद्ध होगी।
भारत अग्रवाल नामक रुड़की में जन्मे एक व्यक्ति के वास्तविक उदाहरण से आपको रत्न-चयन करना अधिक स्पष्ट हो जाएगा।
जन्म दिनांक : 22 सितम्बर, 1967; जन्म समय : 15:00 बजे; जन्म स्थान : रुड़की (उ.ख.)
कुण्डली में चन्द्र ग्रह सर्वाधिक बलशाली है। यहाँ चन्द्र का रत्न अथवा उपरत्न धारण करवाया जा सकता है, परन्तु इसके साथ-साथ सुप्त भाव तथा सुप्त ग्रह को भी बलवान् कर लिया जाए, तो परिणाम अधिक अच्छे होंगे। कुण्डली में सर्वाधिक भाग्यशाली ग्रह उच्च भाग्य के द्योतक हैं। भाग्य के लिए सर्वोत्तम ग्रह तदनुसार रत्न-उपरत्न आदि का चयन निम्नलिखित चार बातों की सहायता से किया जा सकता है :
1. जिस राशि में ग्रह उच्च का होता है और लाल किताब की कुण्डली के अनुसार भी वह उसी भाव अर्थात् राशि में स्थित होता है, तो उससे संबंधित रत्न ‘भाग्य रत्न’ होता है।
2. यदि ग्रह अपने स्थायी भाव में स्थित हो तथा उसका कोई मित्र ग्रह उसके साथ हो अथवा उसको देखता हो, तो उस ग्रह से संबंधित रत्न ‘भाग्य रत्न’ होता है।
3. नौ ग्रहों में से जो ग्रह श्रेष्ठ भाव में स्थित हो, उस ग्रह से संबंधित रत्न ‘भाग्य रत्न’ होता है।
4. कुण्डली के केन्द्र अर्थात् 1, 4, 7 तथा 10वें भाव में बैठा ग्रह भी भाग्यशाली रत्न इंगित करता है।
यदि उक्त भाव रिक्त हों, तो नवाँ, नवाँ रिक्त हो, तो तीसरा, तीसरा रिक्त हो, तो ग्यारहवाँ और यह रिक्त हो, तो छठा, छठा भाव भी रिक्त हो, तो बारहवें भाव में बैठा ग्रह ‘भाग्य ग्रह’ कहलाता है। इस ग्रह से सम्बन्धित रत्न भी ‘भाग्य रत्न’ कहलाता है।
जब किसी भाव पर किसी भी ग्रह की दृष्टि नहीं होती अर्थात् वह भाव किसी भी ग्रह द्वारा देखा नहीं जाता, तो वह ‘सुप्त भाव’ कहलाता है। उदाहरण के लिए पहला तथा सातवाँ ऐसे ही सुप्त भाव हैं। इन दोनों भावों को कोई भी ग्रह नहीं देख रहा है। इसके लिए यदि इन भावों को चैतन्य कर देने वाले ग्रहों का उपाय किया जाए, तो भाव चैतन्य हो जाएँगे और इन भावों से संबंधित विषय में व्यक्ति को आशातीत लाभ मिलने लगेगा। इन्हें ‘सुप्त भाव चैतन्य करने वाले ग्रह’ सारणी संख्या 1 से देखा जा सकता है।
भारत अपने शारीरिक तथा गृहस्थ जीवन से बुरी तरह से त्रस्त है। पाठक ध्यान दें, इनका पहला भाव सुप्त है, जो शरीर तथा स्वास्थ्य का द्योतक है। सातवाँ भाव भी सुप्त है। यह पत्नी, पारिवारिक जीवन आदि का कारक है। सारणी संख्या 1 से स्पष्ट है कि पहले भाव को बलवान् करने के लिए मंगल तथा सातवें भाव को बलवान् करने के लिए शुक्र को बलवान् करने की आवश्यकता है। इन ग्रहों से संबंधित रत्न मूँगा तथा हीरा दोनों समस्याओं में सहायक सिद्ध होगा।
सारणी संख्या 1 [सुप्त भाव चैतन्य करने वाले ग्रह]
सुप्त भाव | 1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12 |
कौनसा ग्रह चैतन्य करेगा? | मंगल | चन्द्रमा | बुध | चन्द्रमा | सूर्य | राहु | शुक्र | चन्द्रमा | शनि | शनि | गुरु | केतु |
जब कोई ग्रह किसी अन्य ग्रह को नहीं देखता है, तो वह ‘सुप्त ग्रह’ कहलाता है। यहाँ शुक्र तथा मंगल ऐसे ग्रह हैं, जो किसी भी ग्रह को नहीं देख रहे हैं, इसलिए इनके अधिष्ठित रत्न भाग्यशाली सिद्ध होंगे। पाठक यहाँ विचित्र संयोग देखें कि भाव सुप्त तथा ग्रह सुप्त को चैतन्य करने के लिए एक से ही रत्न निकले हैं।
सुप्त ग्रह कब जाग्रत होंगे अर्थात् आयु के किस वर्ष में फल देंगे, इसका विवरण भी लाल किताब में मिलता है। उस वय में खोज किए हुए ग्रह के रत्न यदि प्रयोग किए जाते हैं, तो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में यथा उपाय उपयोगी सिद्ध होते हैं। सौभाग्य से भारत के लिए इससे भी मूँगा तथा हीरा रत्न निकलता है। रत्नों के लिए इस संयोग से उन्हें लाभ पहुँचा है। पाठकों के लाभार्थ रत्न तथा धारण की आयु भी सारणी संख्या 2 के रूप में दे रहा हूँ :
सारणी 2 [ग्रहों की आयु एवं प्रयोजन]
सुप्त ग्रह | ग्रह का प्रयोजन | आयु | सुप्त ग्रह | ग्रह का प्रयोजन | आयु |
सूर्य | राजकीय कार्यों हेतु | 22 वर्ष बाद | चन्द्रमा | शिक्षा सम्बन्धी | 24 वर्ष बाद |
मंगल | स्त्री सम्बन्धी | 28 वर्ष बाद | बुध | व्यापार और विवाह सम्बन्धी | 34 वर्ष बाद |
गुरु | व्यापार सम्बन्धी | 16 वर्ष बाद | शुक्र | विवाह के बाद भाग्योदय सम्बन्धी | 25 वर्ष बाद |
शनि | भूमि-भवन सम्बन्धी | 36 वर्ष बाद | राहु | ससुराल पक्ष सम्बन्धी | 42 वर्ष बाद |
केतु | सन्तान के जन्म सम्बन्धी | 48 वर्ष बाद |