(August 18-19, 2022)
Bhadrapada Krishna Ashtami is celebrated as Krishna Janmashtami festival. This year this festival is falling on 18-19 August. A fast is observed on this day and after the birth of Shri Krishna, the fast is broken at midnight. The devotee should celebrate the birth anniversary of Shri Krishna whole day with gaiety and gaiety, praising his character with devotion and devotion. There is a special significance of visiting the temples on the day of Shri Krishna Janmashtami. On this day, Shri Krishna Janmotsav is celebrated at Shri Krishna Janmabhoomi in Mathura. The land of Mathura and Vrindavan becomes dark during the Krishna Paksha of Bhadrapada month. Pilgrims come here from far and wide to have darshan.
भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 18-19 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन व्रत रखा जाता है और श्रीकृष्ण के जन्म के उपरान्त अर्द्धरात्रि में व्रत खोला जाता है। व्रती को चाहिए कि वह सम्पूर्ण दिन श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को हर्ष एवं उल्लास के साथ उनके चरित्र का गुणगान करते हुए भक्तिपूर्वक एवं श्रद्धापूर्वक मनाए। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मन्दिरों में जाकर दर्शन करने का विशिष्ट महत्त्व है। इस दिन मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। मथुरा एवं वृन्दावन की भूमि भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष में कृष्णमय हो जाती है। दूर-दूर से यहाँ तीर्थयात्री दर्शन करने आते हैं।