Fast and Festivals (व्रत-पर्व) |

Shri Mahavir Nirvana Day

22-October ,2022 | Comment 0 | gotoastro

Shri Mahavir Nirvana Day

Shri Mahavir Nirvana Day
(October 25, 2022)

Mahavir Swami's Nirvana (death) took place on the day of Kartik Amavasya. He was the 24th Tirthankara of Jainism. He is the second historical Tirthankara after Parshvanath. He is considered the real founder of Jainism. Mahavir Swami was born in 599 BC to the famous Kshatriya chieftain Siddhartha (Shreyansh or Yasams) of Kundagram (Bihar) of Vajjisangh near Vaishali. (540 BC or 618 BC). His mother's name was Trishala (Priyakarini or Videhadatta). Mahavir Swami had an elder brother and sister. His childhood name was Vardhamana. He was a Kshatriya by caste. His wife's name was Yashoda. A daughter named Priyadarshana (Anojja) was born to Yashoda.
After the death of his father at the age of 30, Mahavir Swami left home with the permission of his elder brother and took sannyasa. After wandering for 13 years in search of true knowledge, he attained 'Kaivalya' (knowledge) on Vaishakh Dashami at the age of 43 years under the Sal tree on the banks of river Ujjuwalia (Jupalika) near Jambhiya village (Jambhika). After attaining 'only knowledge', Mahavir Swami propagated his faith. He preached in Prakrit language.
At the age of 72, Mahavir Swami died in 527 BC in the palaces of Mallaraja Sastipal at Pavapuri near Rajgriha in Bihar. In 468 BC or 546 BC, Nirvana took place. According to some scholars, Mahavir Swami died at a place called Padrona or Fazilpur in Deoria district of Uttar Pradesh.

श्री महावीर निर्वाण दिवस
(25 अक्टूबर, 2022)
कार्तिक अमावस्या के दिन महावीर स्वामी का निर्वाण (देहावसान) हुआ था। वे जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे। पार्श्वनाथ के पश्चात् ये दूसरे ऐतिहासिक तीर्थंकर हैं। ये जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक माने जाते हैं। महावीर स्वामी का जन्म वैशाली के निकट वज्जिसंघ के कुण्डग्राम (बिहार) के विख्यात ज्ञातृक क्षत्रिय सरदार सिद्धार्थ (श्रेयांश या यसाम्स) के यहाँ 599 ई.पू. (540 ई.पू. या 618 ई.पू.) में हुआ था। उनकी माता का नाम त्रिशला (प्रियकारिणी या विदेहदत्ता) था। महावीर स्वामी के एक बड़ा भाई और बहन थी। उनका बचपन का नाम वर्द्धमान था। वे जाति से क्षत्रिय थे। उनकी पत्नी का नाम यशोदा था। यशोदा से प्रियदर्शना (अणोज्जा) नामक एक पुत्री उत्पन्न हुई थी।
30 वर्ष की अवस्था में अपने पिता की मृत्यु के उपरान्त महावीर स्वामी ने अपने बड़े भाई की अनुमति लेकर गृह त्याग दिया और संन्यास धारण कर लिया। सच्चे ज्ञान की खोज में 13 वर्ष तक भटकने के पश्चात् जम्भीय ग्राम (जम्भीका) के निकट उज्जुवालिया (ॠजुपालिका) नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे लगभग 43 वर्ष की अवस्था में वैशाख दशमी को उन्हें ‘कैवल्य’ (ज्ञान) की प्राप्ति हुई। ‘केवल ज्ञान’ की प्राप्ति के पश्चात् महावीर स्वामी ने अपने मत का प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने प्राकृत भाषा में उपदेश दिए। 
72 वर्ष की आयु में महावीर स्वामी का बिहार स्थित राजगृह के समीप पावापुरी में मल्लराजा सस्तीपाल के महलों में 527 ई.पू. (468 ई.पू. या 546 ई.पू.) में निर्वाण हुआ था। कतिपय विद्वानों के अनुसार, महावीर स्वामी का देहांत उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में पडरोना अथवा फाजिलपुर नामक स्थान पर हुआ था।

Recent Blogs

Trending Blogs

Related Blogs

Comments

Los Angeles

Ajay Dubey

Recent Comments