Sri Varaha Jayanti
(30 August, 2022)
At one time the earth was submerged by the waters of the Holocaust. In such a situation, Lord Vishnu incarnated as Varaha from the nostrils of Brahma. Shortly after coming out of Brahma's nostrils, the infant Varaha, the size of a thumb, took the form of a mountain and vibrated the ten directions with his roar. Brahmaji and other deities and sages etc., the best inhabitants of the three worlds, started praising him with the holy mantras of the three Vedas.
Pleased with the praise of the gods, Lord Vishnu in the form of a pig started searching for the earth. They sniffed and sniffed with their nostrils trying to locate the earth and they entered the water. In the abyss, he saw the earth and brought it out of the water by placing it on his molars. While coming out of the water, Hiranyaksha attacked him with a mace. Lord Vishnu, taking the form of a Varaha, killed him with his Leela. After that Lord Varaha, by piling up the water with His hooves, established the earth on it and after that Lord Varaha disappeared. Maharishi Parashar has considered the origin of Varaha Avatar from the planet Rahu in the Brihad Parashara Horashastra.
श्री वराह जयन्ती
(30 अगस्त, 2022)
एक समय प्रलय के जल से पृथ्वी जलमग्न हो गई। ऐसी स्थिति में ब्रह्माजी की नासिका से भगवान् विष्णु ने वराह के रूप में अवतार लिया। अँगूठे के बराबर के आकार के शिशु वराह ने ब्रह्माजी की नासिका से निकलने के कुछ समय पश्चात् ही पर्वताकार रूप धारण कर लिया और अपनी गर्जना से दशों दिशाओं को कम्पायमान कर दिया। ब्रह्माजी एवं अन्य देवता-मुनिगण आदि तीनों लोकों के श्रेष्ठ निवासी तीनों वेदों के पवित्र मन्त्रों से उनकी स्तुति करने लगे।
देवताओं की स्तुति से प्रसन्न होकर सूकर रूप में भगवान् विष्णु ने पृथ्वी को ढूँढ़ना आरम्भ किया। वे अपनी थूँथनी से सूँघ-सूँघ कर पृथ्वी का पता लगाने का प्रयास करने लगे और वे जल में घुस गए। रसातल में उन्होंने पृथ्वी को देखा और उसे अपनी दाढ़ों पर रखकर उसे जल से बाहर ले आए। जल से बाहर आते समय हिरण्याक्ष ने उन पर गदा से आक्रमण किया। वराह रूप धारण किए हुए भगवान् विष्णु ने उसे अपनी लीला से मार डाला। उसके पश्चात् वराह भगवान् ने अपने खुरों से जल को स्तंभित करके उस पर पृथ्वी को स्थापित कर दिया और इसके पश्चात् भगवान् वराह अन्तर्धान हो गए। महर्षि पराशर ने बृहद् पाराशर होराशास्त्र में वराह अवतार का उद्भव राहु ग्रह से माना है।