Tulsi Vivah
(05 November, 2022)
Tulsi Vivah is celebrated on Kartik Shukla Ekadashi. Tulsi ji and Shalagram ji are married on this day. The Tulsi tree and its pot are decorated in various ways and Tulsi is adorned like a honeymoon. Thereafter, Shalagramji is worshipped and seven rounds of Tulsi are performed taking Shalagramji along with the throne in his hand. At last the aarti is performed. Marriage songs are sung.
तुलसी विवाह
(05 नवम्बर, 2022)
कार्तिक शुक्ल एकादशी को तुलसी विवाह का उत्सव मनाया जाता है। इस दिन तुलसी जी और शालग्राम जी का विवाह किया जाता है। तुलसी के वृक्ष एवं उसके गमले को विविध प्रकार से सजाया जाता है और तुलसी का सुहागिन की भाँति श्रृंगार किया जाता है। तदुपरान्त शालग्रामजी का पूजन किया जाता है और शालग्रामजी को सिंहासन सहित हाथ में लेकर तुलसी की सात परिक्रमा करवायी जाती है। अन्त में आरती की जाती है। विवाह के मंगल गीत गाए जाते हैं।