Fast and Festivals (व्रत-पर्व) |

Worship of Third Navratra : Chandraghanta

28-September ,2022 | Comment 0 | gotoastro

Worship of Third Navratra : Chandraghanta

Worship of Goddess Chandraghanta on the third day of Navratri

Chandraghanta Devi, the third form of Durga Mata, is worshiped on the third day of Navratri. This form of them is supremely peaceful and benevolent. On this day the mind of the seeker enters the Manipura Chakra. By the grace of Mother Chandraghanta, supernatural things are seen. Divine fragrances are experienced and different types of divine sounds are heard. These moments are for the seeker to be very careful. Chandraghantayya yasya: Sa: The joyful moons which are situated in the hour, the name of those goddesses is Chandraghanta. In the head of this goddess there is an hourglass-shaped crescent. These are lovely divine figures. Their body color is like gold. They are mounted on the lion and are ready to go to war to fight. This is a unique idol of Veeras. The goddess has three eyes and ten hands. With their lotus-like mace, bow-arrow, khadga, trident and weapons, the elders would get their blessings by worshiping the goddess of fire-like color, who shines with knowledge, dazzling, who is consumed for the fruits of deeds. duty can be invoked. The purpose of wearing their weapons is to destroy the bodies of all evil demons, demons and demons, to give protection to the devotees and to do the welfare of the deities with the sound of their chand fierce bells. The Goddess with great fierce form, great might, great strength and great enthusiasm destroys great fear.
By the grace of Mother Chandraghanta, all the sins and obstacles of the seeker get destroyed. Their worship is always fruitful. Their posture is always to be oriented for war. The person who is burning in the fire, is suffering from the fear of enemies, is caught in an odd crisis, then when he goes to the shelter of the Goddess, he never gets any bad luck and the calamity that has come upon him also goes away and he gets grief, There is no suffering and fear. On remembering the Goddess with devotion, she takes away the fear and sufferings of all beings, and on contemplation by healthy men, bestows them with supreme welfare and she will surely get the desired results. Its worshiper develops courage and fearlessness as well as gentleness and humility like a lion. There is an increase of Kanti quality in his face, eyes and entire body. Divine, supernatural melody is included in the voice. The sound of the Goddess's bell always protects its devotees from evil spirits. As soon as you meditate on them, the sound of this bell is heard to protect the refugee. For both our Ihalok and Paramloka, the meditation of the Goddess is supremely beneficial and bestower of salvation.

नवरात्र में तीसरे दिन देवी चन्द्रघण्टा का पूजन

नवरात्र के तीसरे दिन दुर्गा माता का तीसरा स्वरूप चन्द्रघण्टा देवी की पूजा की जाती है। इनका यह स्वरूप परम शान्तिदायक और कल्याणकारी है। इस दिन साधक का मन मणिपूर चक्र में प्रविष्ट होता है। माँ चन्द्रघण्टा की कृपा से अलौकिक वस्तुओं के दर्शन होते हैं। दिव्य सुगन्धियों का अनुभव होता है तथा विविध प्रकार की दिव्य ध्वनियाँ सुनायी देती हैं। ये क्षण साधक के लिये अत्यन्त सावधान रहने के होते हैं। ‘चन्द्रः घण्टायां यस्याः सा’ आह्लादकारी चन्द्रमा जो घण्टा में स्थित हों, उन देवी का नाम चन्द्रघण्टा है। इस देवी के मस्तक में घण्टा के आकार का अर्धचन्द्र है। ये लावण्यमयी दिव्यमूर्ति हैं। स्वर्ण के सदृश इनके शरीर का रंग है। ये सिंह पर आरूढ़ हैं तथा लड़ने के लिए युद्ध में जाने को उन्मुख हैं। ये वीररस की अपूर्व मूर्ति हैं। देवी के तीन नेत्र और दस हाथ हैं। इनके कर-कमलों में गदा, धनुष-बाण, खड्ग, त्रिशूल और अस्त्र-शस्त्र लिए, अग्नि जैसे वर्ण वाली, ज्ञान से जगमगाने वाली, दीप्तिमती, कर्मफल प्राप्ति हेतु सेवन की जाने वाली सुशोभित देवी की पूजा करने से बड़ों-बड़ों को अपने कर्त्तव्य में प्रवृत्त कर सकते हैं। इनके चण्ड भयंकर घण्टे की ध्वनि से सभी दुष्ट दैत्य, दानव एवं राक्षस के शरीर का नाश करना, भक्तों को अभयदान देना और देवताओं का कल्याण करना यही उनके शस्त्र धारण करने का उद्देश्य है। महान् रौद्र रूप, अत्यन्त घोर पराक्रम, महान् बल और महान् उत्साह वाली देवी महान् भय का नाश करती हैं।
माँ चन्द्रघण्टा की कृपा से साधक के समस्त पाप और बाधाएँ नष्ट हो जाती हैं। इनकी आराधना सदैव फलदायी है। इनकी मुद्रा सदैव युद्ध के लिए अभिमुख रहने की होती है। जो मनुष्य अग्नि में जल रहा हो, शत्रुओं के भय से पीड़ित हो, विषम संकट में फँस गया हो, तो देवी की शरण में जाने पर उनका कभी कोई अमंगल नहीं होता और उनके ऊपर आई हुई विपत्ति भी दूर हो जाती है और उन्हें शोक, दुःख और भय की प्राप्ति नहीं होती है। भक्तिपूर्वक देवी का स्मरण करने पर सब प्राणियों का भय एवं कष्टों का हरण लेती हैं और स्वस्थ पुरुषों द्वारा चिन्तन करने पर उन्हें परम कल्याणमयी बुद्धि प्रदान करती हैं और उसको निश्चय ही वाँछित फलों की प्राप्ति होगी। इसका उपासक सिंह की तरह पराक्रमी और निर्भयता के साथ ही सौम्यता एवं विनम्रता का भी विकास होता है। उसके मुख, नेत्र तथा सम्पूर्ण काया में कान्ति गुण की वृद्धि होती है। स्वर में दिव्य, अलौकिक माधुर्य का समावेश हो जाता है। देवी के घण्टे की ध्वनि सदा अपने भक्तों की प्रेत-बाधादि से रक्षा करती रहती है। इनका ध्यान करते ही शरणागत की रक्षा के लिए इस घण्टे की ध्वनि निनादित हो उठती है। हमारे इहलोक और परमलोक दोनों के लिए देवी का ध्यान परमकल्याणकारी और सद्गति को देने वाला है।

Recent Blogs

Trending Blogs

Related Blogs

Comments

Los Angeles

Ajay Dubey

Recent Comments