विश्वकप विजेता मेसी
18 दिसम्बर, 2022 दोहा के लुसैल स्टेडियम में लगभग 89 हजार दर्शकों के साथ करोड़ों टीवी दर्शकों की साँसें फीफा वर्ल्डकप मैच की गति के साथ-साथ ऊपर-नीचे हो रही थीं। यह रोचक मुकाबला अतिरिक्त समय और उसके बाद पेनल्टी शूट तक पहुँचा, जिसमें लियोनेल मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना ने ऐतिहासिक जीत अर्जित की। इसके साथ ही मेसी का वर्ल्डकप जीतने का सपना पूरा हुआ। अर्जेंटीना ने यह खिताब तीसरी बार जीता है, परन्तु डियागो मैराडोना की टीम द्वारा 1986 में जीते गए वर्ल्ड कप के 36 वर्ष बाद अर्जेंटीना यह उपलब्धि अर्जित कर पाया है। यह मेसी का वर्ल्डकप रहा है। इसमें उन्होंने अर्जेंटीना के लिए 7 गोल किए और 3 गोल असिस्ट किए। वर्ल्ड कप में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं है कि फीफा वर्ल्डकप-2022 का विजेता अर्जेन्टीना नहीं वरन् लियोनेल मेसी हैं। इस वर्ल्डकप में कप्तान के रूप में और व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप में मेसी का प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा है। वे सन् 2006 से वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।
लियोनेल मेसी को विश्व के श्रेष्ठतम फुटबाल खिलाड़ियों में माना जाता है। उन्होंने रिकॉर्ड सात बार ‘बेलन डी-ओर’ (गोल्डन बॉल) पुरस्कार, रिकॉर्ड छह बार ‘यूरोपीयन गोल्डन शूज’ पुरस्कार तथा सन् 2020 में ‘बेलेन डी-ओर ड्रीम टीम’ के लिए नामित हुए हैं। जुलाई, 2021 में प्रतिष्ठित कोपा कप 27 साल बाद जीता। 2008 में बीजिंग ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली अर्जेन्टीना टीम के वे सदस्य रहे।
मेसी का जन्म 24 जून, 1987 को रोजारियो (अर्जेंटीना) में हुआ था। वे अपने पिता जॉर्ज मेसी और माता सेलिया की तीसरी सन्तान थे। पिता एक स्टील फैक्ट्री में मैनेजर थे। परिवार में फुटबॉल का माहौल था। दोनों बड़े भाई, चचेरे भाई आदि फुटबॉल खेला करते थे और वे भी प्रोफेशनल खिलाड़ी बने। 4 साल की उम्र में ही वे बच्चों के क्लब से जुड़ गए और उनकी फुटबॉल की कोचिंग आरम्भ हो गई, परन्तु 10 वर्ष की अवस्था में हार्मोन डेफिसियेंसी से भी पीड़ित हुए, जिसके इलाज में उनके फुटबॉल खेल ने ही सहायता की और इसी कौशल से क्लब उनके इलाज के खर्चे को भी उठाने लगे। 14 वर्ष की आयु में हार्मोन डेफिसियेंसी से मुक्त होकर मेसी नियमित रूप से फुटबॉल लेखने लगे। 2002-03 के सत्र में उन्होंने सर्वाधिक गोल किए। इसके बाद मेसी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे बार्सिलोना क्लब तथा अर्जेंटीना के सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। एक ओर जहाँ बार्सिलोना के लिए उन्होंने अपनी कप्तानी में कई टूर्नामेंट जिताए हैं, परन्तु अपने देश के लिए अपनी कप्तानी में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जिताया। 2022 में विश्वकप तथा 2021 में कोपा कप जिताकर वह कमी भी पूरी कर दी। मेसी न केवल अर्जेंटीना के वरन् विश्व के महान् खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। मैराडोना ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी कहा था।
लियोनेल मेसी
जन्म दिनांक : 24 जून, 1987; जन्म समय : 16ः20 बजे; जन्म स्थान : रोजारियो, अर्जेन्टीना
मेसी का जन्म वृश्चिक लग्न एवं वृश्चिक नवांश में हुआ था। लग्नेश मंगल अष्टम भाव में है और कर्मेश सूर्य के साथ युति सम्बन्ध बनाकर राजयोग का निर्माण कर रहा है। तृतीयेश-चतुर्थेश शनि लग्न में स्थित होकर भाग्येश चन्द्रमा के साथ परस्पर दृष्टि सम्बन्ध से राजयोग बना रहा है। शुक्र और चन्द्रमा की सप्तम भाव में युति भी राजयोगकारक है। तृतीयेश शनि का लग्न में स्थित होना फुटबॉल की नैसर्गिक प्रतिभा दे रहा है। लग्नेश-कर्मेश एवं आयेश का अष्टम भाव में स्थित होना, उन्हें विदेशी क्लब स्पेन के बार्सिलोना क्लब के माध्यम से सफलता दिला रहा है।
मेसी वर्तमान में गुरु महादशा में शुक्र की अन्तर्दशा के प्रभाव में हैं। जुलाई, 2021 में राहु की प्रत्यन्तर्दशा के प्रभाव में उन्होंने कोपा कप जीता था। अन्तर्दशानाथ शुक्र राजयोगकारक है, वहीं प्रत्यन्तर्दशानाथ राहु पंचम भाव में स्थित होकर प्रतिस्पर्धा एवं टूर्नामेंट में सफलताकारक बना हुआ है।
गुरु महादशा में शुक्र की अन्तर्दशा में बुध की प्रत्यन्तर्दशा में वे विश्वकप के लिए कतर पहुँचे और लुसैल स्टेडियम में ही 22 नवम्बर को अपने पहले मैच में सउदी अरब से हार गए। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अर्जेंटीना का सफर कहीं ग्रुप मुकाबलों में ही समाप्त न हो जाए। 27 नवम्बर से जैसे ही केतु की प्रत्यन्तर्दशा का आरम्भ हुआ, वैसे ही मेसी के प्रदर्शन में अभूतपूर्व सुधार आया। केतु जन्मपत्रिका में एकादश भाव में स्थित होकर सफलताकारक बना हुआ है। टूर्नामेंट में यदि पंचम, एकादश अथवा द्वितीय भाव से सम्बन्धित दशाएँ हों, तो जीतने की सम्भावना बढ़ जाती है। 27 नवम्बर को दूसरा मैच मेक्सिको से हुआ और मेसी एवं उनकी टीम ने वापसी करते हुए 2-0 से वह मैच जीता। उसके बाद मेसी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। फाइनल मैच में भी उन्होंने 2 गोल किए और उनका ग्राउंड पर प्रदर्शन कप्तान के रूप में एवं खिलाड़ी के रूप में दोनों ही दृष्टि से उत्कृष्ट था। मैच के बाद मेसी ने कहा कि वे अभी रिटायर्ड नहीं होंगे।
World Cup Winner Messi
18 December, 2022 With nearly 89,000 spectators at the Lusail Stadium in Doha, hundreds of millions of TV viewers were holding their breaths along with the tempo of the FIFA World Cup match. The enthralling contest went to extra time and then a penalty shoot-out, where Argentina, led by Lionel Messi, earned a historic victory. With this, Messi's dream of winning the World Cup was fulfilled. Argentina has won this title for the third time, but 36 years after the World Cup won by Diego Maradona's team in 1986, Argentina has achieved this feat. This World Cup has been Messi's World Cup. In this he scored 7 goals for Argentina and assisted 3 goals. This is his best performance in the World Cup. It is not an exaggeration to say that the winner of FIFA World Cup-2022 is not Argentina but Lionel Messi. Messi's performance in this World Cup as captain and as an individual player has been phenomenal. He has been playing the World Cup since 2006.
Lionel Messi is considered to be one of the best football players in the world. He has been nominated for the Ballon d'Or (Golden Ball) award a record seven times, the European Golden Shoes award a record six times and has been nominated for the Ballon d'Or Dream Team in 2020. In July, 2021, the prestigious Copa Cup was won after 27 years. He was a member of the Argentina team that won the gold medal in the 2008 Beijing Olympics.
Messi was born on June 24, 1987 in Rosario (Argentina). He was the third child of his father George Macy and mother Celia. Father was a manager in a steel factory. Football was the atmosphere in the family. Both elder brothers, cousins etc used to play football and they also became professional players. At the age of 4, he joined the children's club and his football coaching started, but at the age of 10, he also suffered from hormone deficiency, in whose treatment his football game helped and with this skill, the club Started bearing the expenses of his treatment as well. At the age of 14, freed from hormone deficiency, Messi started writing football regularly. He scored the most goals in the 2002–03 season. After this Messi did not look back. He is the top goalscorer for Barcelona and Argentina. While he has won many tournaments for Barcelona under his captaincy, he has not won any major tournament for his country under his captaincy. By winning the World Cup in 2022 and the Copa Cup in 2021, they also made up for that shortcoming. Messi is considered one of the greatest players not only of Argentina but of the world. Maradona called him his successor.
Lionel Messi
Date of Birth : June 24, 1987; Birth Time: 16:20 PM; Place of Birth : Rosario, Argentina
Messi was born in Scorpio Ascendant and Scorpio Navamsa. Lagnesh Mangal is in the eighth house and Karmesh is creating a Raja Yoga by making alliance with Sun. Third lord-fourth lord Shani is situated in the Lagna and Bhagyesh is forming Raja Yoga in mutual relation with Moon. The conjunction of Venus and Moon in the seventh house is also beneficial. Position of third lord Shani in the lagna is giving natural talent of football. Lagnesh-Karmesh and Ayesha being situated in the eighth house is giving them success through the foreign club Barcelona Club of Spain.
Messi is currently under the influence of Venus Antardasha in Guru Mahadasha. He won the Copa Cup in July 2021 under the influence of Rahu's retrograde. Antardashanath Venus is a Rajyogkaraka, while Pratyantardashanath Rahu being located in the fifth house has become successful in competition and tournaments.
He reached Qatar for the World Cup and lost to Saudi Arabia in his first match on November 22 at the Lusail Stadium itself. It seemed that Argentina's journey might not end in the group stage. Messi's performance improved phenomenally as soon as the retrograde motion of Ketu started from 27th November. Ketu has become successful by being located in the eleventh house in the horoscope. If there are dashas related to the fifth, eleventh or second house in the tournament, then the chances of winning increase. The second match was against Mexico on 27 November and Messi and his team won the match 2–0, making a comeback. After that Messi did not look back. He also scored 2 goals in the final match and his performance on the ground was outstanding both as captain and as a player. After the match, Messi said that he will not retire yet.